सामान्य दस्ती औजार
: वाइस या बांक
( Common hand tools : vice )
*वाइस एक प्रकार का Job holding device है जिसमे जॉब को मजबूती से
पकड़कर फाइलिंग, मिलिंग, मशीनिंग और दूसरे मशीनिंग ऑपरेशन किये जा सकते हैं |
*वाइस का साइज़ उसके jaws की चौडाई से लिया जाता है |
*वाइस की बॉडी ग्रे कास्ट आयरन की बनी होती है |
वाइस
के प्रकार ( Types of vice )
- 1- बेंचवाइस ( Bench vice)
a.
स्वीवल बेस बेंच वाइस ( Swivel base bench vice)
b.
कॉम्बिनेशन बेंच वाइस ( Combination bench vice)
c.
क्विक रिलीज़ बेंच वाइस ( Quick release bench vice)
- 2-
मशीन वाइस (Machine vice)
a.
प्लेन मशीन वाइस ( Plain machine vice)
b.
स्वीवल बेस मशीन वाइस ( Swivel base machine vice)
c.
यूनिवर्सल मशीन वाइस ( Universal machine vice)
- 3-
पाइप वाइस ( Pipe vice)
- 4-
लेग वाइस ( Leg vice)
- 5-
हैण्ड वाइस ( Hand vice)
- 6-
पिन वाइस ( Pin vice)
- 7-
स्पेशल वाइस ( Special vice)
a.
टूल मेकर्स वाइस ( Tool makers vice)
b.
टूल मेकर क्लैंप ( Tool
maker clamp)
c.
“C” क्लैंप ( “C”
clamp)
d.
हाइड्रोलिक वाइस ( Hydraulic
vice)
1- बेंच वाइस ( Bench vice )
*इसको parallel jaws bench vice भी कहते हैं |
*इसका साइज़ इसके jaws की चौडाई से लिया जाता है |
*B.I.S के अनुसार ये 75-150 mm तक साइज़ में पाए जाते हैं |
100-125 तक का मध्यम कार्यो के लिए|
150mm का बड़े कार्यो के लिए किया जाता है |
***बेंच वाइस अधिकतर प्रयोग वर्कशॉप या फिटिंग शॉप में किया
जाता है |
बेंच वाइस के भाग ( Parts of bench vice)
1-
Fixed
jaws -
Grey Cast Iron
2-
Movable
jaw - Grey Cast Iron
3-
Jaw
Plates - Tool Steel
4-
Spindle
- Mild Steel
5-
Handle - Mild Steel
6-
Box
Nut Or Guide Nut - Gun metal, Cast iron,
Phosphorus Bronze
7-
Spring
8-
Washer
9-
Pin
*** बेंच वाइस के स्पिंडल पर square या Acme threads कटी होती है|
*** स्पिंडल को रोकने के लिए स्प्रिंग, वॉशर और पिन लगी
होती है |
*** वाइस के jaw plates को फिट करने के लिए काउंटर संक हेड
स्क्रू का प्रयोग किया जाता है |
*** वाइस के हैंडल की लम्बाई वाइस के nominal size के 2.5
गुना रखी जाती है |
बेंच
वाइस के प्रकार ( Types of
bench vice)
a- स्वीवल बेस बेंच वाइस ( Swival Base Bench vice) –“
*इसके jaws समानान्तर खुलते हैं |
*इसमे एक अलग से base लगा होता है तथा clamping lever
द्वारा वाइस base पर कसी होती है|
*Lever से ढीला करके किसी भी कोण (360 डिग्री ) पर घुमाया
जाता है |
इसका प्रयोग टूलरूम में किया जाता है |
b- कॉम्बिनेशन बेंच वाइस ( Combination bench vice )
*इसमे स्टील jaws के नीचे दोनों jaws में v आकार के अलग से
jaws लगे होते हैं |
*इसमे गोलाकार जॉब को आसानी से पकडा जा सकता है |
c- क्विक रिलीज़ बेंच वाइस ( Quick
release bench vice)
*इस वाइस के स्पिंडल में buttress threads (45 डिग्री) कटी
होती है|
*इसमे स्पिंडल के पास half nut या lever होता है | जब lever
को दबाते है तो nut स्पिंडल से अलग हो जाता है जिससे movable jaw को आसानी से आगे
पीछे किया जा सकता है lever छोड़ने पर nut स्पिंडल में अपने आप बैठ जाता है |
*इस वाइस का प्रयोग साधारण mass production workshop में
किया जाता है |
No comments:
Post a Comment